Sunday, January 11, 2009

वंदे मातरम्

वंदे मातरम्
सुजलाम् सुफलाम् मलयज शीतलाम्
शस्य श्यामलाम् मातरम्
शुभ्र ज्योत्स्ना पुलकित यामिनीम्
फुल्ल कुसुमित द्रुमदल शोभिनीम्
सुहासिनीम् सुमधुर भाषिनी
सुखदाम् वरदाम् मातरम् वंदे मातरम्
सप्त कोटि कंठ कलकल निनाद कराले
निसप्त कोटि भुजयिध्रुत खरकरवाले
के बोले मा तुमी अबले
बहुबल धारिणिम् नमामि तारिणिम्
रिपुदल वारिणिम् मातरम् वंदे मातरम्
तुम ही विद्या तुम ही धर्म
तुम ही हृदया तुम ही मर्म
त्वम् ही प्राणाः शरीरे
बाहुते तुम ही माँ शक्ति
हृदये तुम ही माँ भक्ति
तोमाराइ प्रतिमा गढी मंदिरे मंदिरे वंदे मातरम्
त्वम् ही दुर्गा दशप्रहारणाधारिणि
कमला कमलदल विहारिणि
वाणी विद्यादायिनी नमामि त्वाम्
नमामि कमलाम् अमलाम् अतुलाम्
सुजलाम् सुफलाम् मातरम् वंदे मातरम्
श्यामलाम् सरलाम् सुष्मिताम् भुषिताम्
धारणिम् भारणिम् मातरम् वंदे मातरम्

Tuesday, January 6, 2009

तुझसे नाराज़ नहीं ज़िन्दगी, हैरान हूँ मैं

तुझसे नाराज़ नहीं ज़िन्दगी, हैरान हूँ मैं

तुझसे नाराज़ नहीं ज़िन्दगी, हैरान हूँ मैं
ओ हैरान हूँ मैं
तेरे मासूम सवालों से परेशान हूँ मैं
ओ परेशान हूँ मैं
जीने के लिये सोचा ही नहीं, दर्द सम्भालने होंगे
मुस्कुरायें तो, मुस्कुराने के कर्ज़ उतारने होंगे
मुस्कुराऊँ कभी तो लगता है
जैसे होंठों पे कर्ज़ रखा है
तुझसे ...
ज़िन्दगी तेरे ग़म ने हमें रिश्ते नये समझाये
मिले जो हमें धूप में मिले छाँव के ठंडे साये
(music for these lines!)
ओ तुझसे ...


आज अगर भर आई हैं, बूँदें बरस जायेंगी
कल क्या पता इनके लिये आँखें तरस जायेंगी
जाने कब गुम हुआ कहाँ खोया
एक आँसू छुपाके रखा था
तुझसे ...


Saturday, January 3, 2009

हम होंगे कामयाब एक दिन.....

होंगे कामयाब होंगे कामयाब
हम होंगे कामयाब एक दिन
हो हो हो मन मे है विश्वास
पुरा है विश्वास हम होंगे कामयाब एक दिन॥धृ॥
होगी शान्ती चारो ओर
होगी शान्ती चारो ओर
होगी शान्ती चारो ओर एक दिन
हो हो हो मन में है विश्वास
पूरा है विश्वास होगी शांती चारो ओर एक दिन ॥१॥
हम चलेंगे साथ साथ
डाले हाथोमें हाथ
हम चलेंगे साथ साथ एक दिन
हो हो हो मन में है विश्वास
पूरा है विश्वास हम चलेंगे साथ साथ एक दिन॥२॥
नही डर किसी का आज
नहि भय किसी का आज
नहि डर किसी का आज के दिन
हो हो हो मन में है विश्वास
पूरा है विश्वास नही डर किसी का आज एक दिन ॥३॥

Wednesday, December 31, 2008

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ Happy New Year 2009

नमस्ते दोस्तों, आप सब को नये वर्ष की हार्दिक बधाईया. 2009 आपके जीवन में सुख, सध्दि और सफलता लाये और आप ही मनचाही मुरादे पुरी हों .

"नव वर्ष २००९ - आप सभी ब्लॉग परिवार और समस्त देश वासियों के परिवारजनों, मित्रों, स्नेहीजनों व शुभ चिंतकों के लिये सुख, समृद्धि, शांति व धन-वैभव दायक हो॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ इसी कामना के साथ॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं "


Saturday, December 20, 2008

ग़ैरों पे करम अपनों पे सितम, ऐ जान\-ए\-वफ़ा ये ज़ुल्म न कर




What a great moment was that when Sahir Ji written this great Song.....
The Film Starring Dharmendra & Mala Sinha was a great legend "AANKHEN" in 1968....

गाना / Title: ग़ैरों पे करम अपनों पे सितम, ऐ जान\-\-वफ़ा ये ज़ुल्म न कर

चित्रपट / Film: Aankhen

संगीतकार / Music Director: Ravi

गीतकार / Lyricist: साहिर-(Sahir)

गायक / Singer(s): लता-(Lata)

ग़ैरों पे करम अपनों पे सितम, ऐ जान\-\-वफ़ा ये ज़ुल्म न कर

रहने दे अभी थोड़ा सा धरम, ऐ जान\-\-वफ़ा ये ज़ुल्म न कर

ये ज़ुल्म न कर

ग़ैरों पे करम ...

ग़ैरों के थिरकते शानों पर, ये हाथ गँवारा कैसे करें

हर बात गंवारा है लेकिन, ये बात गंवारा कैसे करें

ये बात गंवारा कैसे करें

मर जाएंगे हम, मिट जाएंगे हम

ऐ जान\-\-वफ़ा ये ज़ुल्म न कर, ये ज़ुल्म न कर

ग़ैरों पे करम ...

हम भी थे तेरे मंज़ूर\-\-नज़र, दिल चाहा तो अब इक़रार न कर

सौ तीर चला सीने पे मगर, बेगानों से मिलकर वार न कर

बेगानों से मिलकर वार न कर

बेमौत कहीं मर जाएं न हम

ऐ जान\-\-वफ़ा ये ज़ुल्म न कर, ये ज़ुल्म न कर

ग़ैरों पे करम ...

हम चाहनेवाले हैं तेरे, यूँ हमको जलाना ठीक नहीं

मह्फ़िल में तमाशा बन जाएं, इस दर्जा सताना ठीक नहीं

इस दर्जा सताना ठीक नहीं

ऐ जान\-\-वफ़ा ये ज़ुल्म न कर, ये ज़ुल्म न कर

ग़ैरों पे करम ...

अभी न जाओ छोड़कर, के दिल अभी भरा नहीं



HUM DONO Was a gr8 movie in which Nanda & Dev Anand played a great role.

Here is the evergreen lyrics of this film from साहिर

गाना / Title: अभी न जाओ छोड़कर, के दिल अभी भरा नहीं
चित्रपट / Film: Hum Dono
संगीतकार / Music Director: Jaidev
गीतकार / Lyricist: साहिर-(Sahir)
गायक / Singer(s): Rafi , आशा भोसले-(Asha)

र: अभी न जाओ छोड़ कर के दिल अभी भरा नहीं \- (२)
अभी अभी तो आई हो \- अभी अभी तो
अभी अभी तो आई हो, बहार बनके छाई हो
हवा ज़रा महक तो ले, नज़र ज़रा बहक तो ले
(ये शाम ढल तो ले ज़रा \- २), ये दिल सम्भल तो ले ज़रा
मैं थोड़ी देर जी तो लूँ, नशे के घूँट पी तो लूँ
नशे के घूँट पी तो लूँ
अभी तो कुछ कहाँअहीं, अभी तो कुछ सुना नहीं
अभी न जाओ छोड़कर के दिल अभी भरा नहीं

आ: सितारे झिलमिला उठे, सितारे झिलमिला उठे, चराग़ जगमगा उठे
बस अब न मुझको टोकना
बस अब न मुझको टोकना, न बढ़के राह रोकना
अगर मैं रुक गई अभी तो जा न पाऊँगी कभी
यही कहोगे तुम सदा के दिल अभी नहीं भरा
जो खत्म हो किसी जगह ये ऐसा सिलसिला नहीं
र: अभी नहीं अभी नहीं
आ: नहीं नहीं नहीं नहीं
र: अभी न जाओ छोड़कर के दिल अभी भरा नहीं

र: अधूरी आस, अधूरी आस छोड़के, अधूरी प्यास छोड़के
जो रोज़ यूँही जाओगी तो किस तरह निभाओगी
कि ज़िंदगी की राह में, जवाँ दिलों की चाह में
कई मुक़ाम आएंगे जो हम को आज़माएंगे
बुरा न मानो बात का ये प्यार है गिला नहीं
आ: हाँ, यही कहोगे तुम सदा के दिल अभी नहीं भरा
र: हाँ, दिल अभी भरा नहीं
आ: नहीं नहीं नहीं नहीं

फ़िज़ा भी है जवाँ जवाँ

Salma Agha, the great singer with magical voice....
See the lyrics....
गाना / Title: फ़िज़ा भी है जवाँ जवाँ
चित्रपट / Film: Nikaah
संगीतकार / Music Director: Ravi
गीतकार / Lyricist: Hasan Kamaal
गायक / Singer(s): Salma Agha

फ़िज़ा भी है जवाँ जवाँ, हवा भी है रवाँ रवाँ
सुना रहा है ये समा सुनी सुनी सी दास्ताँ

बुझी मगर बुझी नहीं, न जाने कैसी प्यास है
क़रार दिल से आज भी न दूर है न पास है
ये खेल धूप छाओं का, ये पर्वतें ये दूरियाँ
सुना रहा है ये समा...

हर एक पल को ढूँढता हर एक पल चला गया
हर एक पल विसाल का, हर एक पल फ़िराक़ का
हर एक पल गुज़र गया, बनाके दिल पे इक निशाँ
सुना रहा है ये समा...

पुकारते हौइं दूर से, वो क़ाफ़िले बहार के
बिखर गए हैं रंग से, किसीके इन्तज़ार में
लहर लहर के होंठ पर, वफ़ा की हैं कहानियाँ
सुना रहा है ये समा...

वोही घड़ी वोही पहर, वोही हवा वोही लहर
नई हैं मंज़िलें मगर, वोही डगर वोही सफ़र
नज़र गई जिधर जिधर, मिली वोही निशानियाँ
सुना रहा है ये समा...